सभी टीवी चैनलों की ओर से जजों की नियुक्ति हेतु पैरवी -पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इन जजों का कार्य चैनलों पर होने वाले ' रियलिटी शो ' में उपस्थित रहना है और संचालकों के पूछे जाने पर कुछ भी उल्टा-सीधा बड़ी ही संजीदगी के साथ बोलना है। बोलते हुए यह अवश्य ध्यान रखें कि यह वक्तव्य आपका निजी है। यद्यपि आपके सारे डायलोग निर्माताओं द्वारा लिखकर दिए जाएँगे तथापि इसमें स्वाभाविकता लाना आपकी जिम्मेदारी होगी।
जजों के पद के लिए अनिवार्य योग्यता इस प्रकार है:
१) प्रत्येक पैरवी-पत्र भेजने वालों को इतना मशहूर होना चाहिए जिसे सिलेब्रिटी कहा जा सके। उदहारण के लिए ध्यान दें, कोई भी राहुल महाजन से कम लोकप्रिय न हो।
२) उसके पास और कोई काम न हो। उदहारण के लिए, रिजेक्टेड हीरो-हिरोइन, संगीतकार-गीतकार, निर्देशक-निर्माता वगैरह ।
३) गेस्ट जजों की नियुक्ति भी साथ-साथ चलती रहेगी, जिन्हें एक एकाध एपिसोड के लिए ही रखा जा सकेगा , इसमें काम-काजी लोग भी नियुक्त हो सकते हैं।
ध्यान दें :-
जिसकी पैरवी इस प्रोग्राम के लिए नहीं सुनी गई , वह धैर्य न खोएं । आम लोग को बेवकूफ बनाने के लिए बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग मेहनत कर रहे हैं। जैसे ही कोई दूसरा रियलिटी-शो का आयोजन होगा, आपको ही मौका दिया जाएगा।
पैरवी-पत्र भेजने की कोई भी अन्तिम तिथि नहीं है। आप संपर्क में रहे , आपको भी जज बनने का मौका अवश्य दिया जाएगा। अपना पैरवी=पत्र कृपया इस पते पर भेजें।
मुर्दों का टीला,
आई-बाबा रोड,
कब्रिस्तान , बुम्बई- 999००४
शनिवार, 31 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
संदेश (Atom)